MP Excise Constable Recruitment 2025: एमपी में आबकारी कांस्टेबल के 248 पदों पर भर्ती, एक मार्च तक करें पंजीकरण

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 13 Feb 2025 05:51 PM IST

Highlights

MPESB Excise Constable 2025:  एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए 15 फरवरी से आवेदन शुरू होंगे। जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च हैं। परीक्षा 5 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 

Source: Graphics

MPESB Excise Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MBESB) ने आबकारी कांस्टेबल डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट (esb.mp.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 तक है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 248 रिक्तियां भरी जाएंगी।

परीक्षा की तिथि और समय

यह परीक्षा 5 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। 

परीक्षा विवरण

चरण परीक्षा तिथि  रिपोर्टिंग समय उत्तर अंकित करने का समय
प्रथम 05 जुलाई 2025 (शनिवार) प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक (2 घंटे)
द्वितीय 05 जुलाई 2025 (शनिवार) दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक (2 घंटे)

पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार की आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • प्रदेश से बाहर के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल स्तर का होगा और ये प्रश्न हिंदी/अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे। परीक्षा के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:
  • सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान: 40 अंक
  • बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरूचि: 30 अंक
  • विज्ञान और सरल अंकगणित: 30 अंक

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (esb.mp.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर "आबकारी कांस्टेबल पंजीकरण लिंक" पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सुरक्षित रखें।