IIT JAM 2025: कल जारी होगी आईआईटी जैम की उत्तर कुंजी, आईआईटी दिल्ली 20 जनवरी तक खुली रखेगा चुनौती विंडो

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 13 Feb 2025 08:44 PM IST

Highlights

IIT JAM Answer Key 2025: आईआईटी दिल्ली कल, 14 फरवरी को जैम परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करने वाला है। सूचना बुलेटिन में बताया गया है कि उत्तर कुंजी 14 जनवरी को जारी की जाएगी।
 

Source: Adobe Stock

IIT JAM 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली जल्द ही IIT JAM 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। इस परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था।
सूचना बुलेटिन के अनुसार, उत्तर कुंजी 14 फरवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी, जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

20 फरवरी तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

जैसे ही 14 फरवरी को उत्तर कुंजी जारी होगी, उसी दिन आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी 2025 तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण

IIT JAM 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में किया गया था। इस परीक्षा में कुल सात विषयों के लिए टेस्ट पेपर आयोजित किए गए थे:
  • बायोटेक्नोलॉजी (BT)
  • केमिस्ट्री (CY)
  • इकोनॉमिक्स (EN)
  • जियोलॉजी (GG)
  • मैथमैटिक्स (MA)
  • मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS)
  • फिजिक्स (PH)

इन कार्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

IIT JAM में सफल होने वाले अभ्यर्थी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न IITs में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश के पात्र होंगे। JAM स्कोर के आधार पर M.Sc, M.Sc (Tech), MS Research, M.Sc-M.Tech ड्यूल डिग्री, संयुक्त M.Sc.-Ph.D और M.Sc-Ph.D ड्यूल डिग्री जैसे कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए अलग से योग्यता परीक्षा या इंटरव्यू देने की आवश्यकता नहीं होगी।

IIT JAM 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
  • IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध "IIT JAM 2025 उत्तर कुंजी" लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुलने पर आवश्यक विवरण भरें।
  • सबमिट बटन दबाने के बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • उत्तर कुंजी को ध्यान से जांचें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।