UP POLICE CONSTABLE 2022: क्या आप जानते हैं किन छात्रों को दी जाएगी कॉन्स्टेबल भर्ती में वरीयता

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 14 Feb 2022 12:23 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में 26210 रिक्त कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाना है। इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इंतजार उत्तर प्रदेश के युवा छात्र बीते 1 साल से कर रहे हैं, यह परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित करवाई जानी थी लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से यह परीक्षा 2021 में आयोजित नहीं करवाई जा सकी। जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसके लिए टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की थी, लेकिन बाद में आयोग ने तिथि को बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है। आयोग ने अभी तक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी नहीं करी है।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है जो छात्र इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वह आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।   
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
UP History PDF E-Book
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
 

कॉन्स्टेबल भर्ती में किन छात्रों को दी जाएगी वरीयता?

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती में आयोग छात्रों को वरीयता प्रदान कर सकता है। इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही मिल पाएगी लेकिन अगर हम बात करें पिछली भर्ती की तो कुछ श्रेणी के छात्रों को आयोग द्वारा वरीयता प्रदान की गई थी। पिछली भर्ती में एनसीसी में बी सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में ओ लेवल का प्रमाण पत्र रखने वाले छात्र और साथ ही क्षेत्रीय सेना में न्यूनतम 2 साल की सेवा का अनुभव रखने वाले छात्रों को भी वरीयता  दी गई थी। यह वरीयता छात्र को तब दी जाएगी जब 2 छात्रों के अंक परीक्षा में एक समान होंगे। 

लखनऊ का पुराना नाम क्या है? इस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में

क्या छात्रों को आयु सीमा में भी मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश के छात्र जो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं वह सोशल मीडिया पर आयोग से अनुरोध कर रहे हैं कि आयोग को इस बार होने वाली कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ा देनी चाहिए।
क्योंकि यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में कई वर्ष बाद आयोजित की जा रही है जिसके लिए छात्र काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आयोग ने आयु सीमा में बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है छात्रों को इसकी जानकारी के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना पड़ेगा। 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए छात्र की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए तो वही अन्य वर्गों के छात्र के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।