UP Police SI Recruitment 2021: आवेदन की अंतिम तारीख आज, फटाफट करें अप्लाई

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Tue, 15 Jun 2021 02:47 PM IST

Highlights

यूपी पुलिस में SI के 9534 पदों के लिए आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने  कुल 9534 पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिनमे से 9027 पद सब इंस्पेक्टर  के , 484 पद प्लाटून कमांडर के तथा 23 पद फायर ऑफीसर के हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से चालू है और आज यानी 15 जून को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Source: Amar Ujala

यूपी पुलिस में SI के 9534 पदों के लिए आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने  कुल 9534 पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिनमे से 9027 पद सब इंस्पेक्टर  के , 484 पद प्लाटून कमांडर के तथा 23 पद फायर ऑफीसर के हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से चालू है और आज यानी 15 जून को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं। 

कोरोना महामारी की वजह से बढ़ रही थी आवेदन करने की तारीख : 

SI के 9534 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से ही चालू है। कोरोना महामारी की वजह से कई छात्रों को आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस वजह से UPPRB बार बार आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा रही थी। अब जबकि कोरोना के मामले घट रहे हैं तो हो सकता है आवेदन करने की तारीख को अगर ना बढ़ाया जाए। इसलिए अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही कर दीजिए।

चयनित होने के बाद मिलती है शानदार सैलरी - 

यूपी पुलिस SI की परीक्षा में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को सातवें सीपीसी के अनुसार पे-स्केल 9,300 - 34,800 रुपये के बीच सैलरी मिलती है। इसके अलावा इन्हें स्वास्थ्य सुविधा ,लोन सुविधा, प्रोविडेंट फंड, ग्रेच्युटी, वाहन रखरखाव ,बीमा तथा मोबाइल सुविधा जैसे कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी प्राप्त होते हैं।

SI के पद पर चयन होने के बाद मिलने वाली राशि:

●पे स्केल -   9,300-34,800 रुपये
●ग्रेड पे -  4,200 रुपये
●महंगाई भत्ता और एचआरए - 13,500 रुपये 
●ग्रॉस मंथली सैलरी - 27,900 से 104400 रुपये
●इन-हैंड सैलरी -  24000 से 80400 रुपये

आवेदन करने के लिए ये योग्यताएं हैं जरूरी :

SI और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना तथा फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने लिए साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इन पदों ओर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। एसटी कैटेगरी के आवेदकों को लंबाई में छूट मिलेगी। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4800 मीटर की दौड़ लगानी होगी तथा महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में 2400 मीटर की दौड़ लगानी होगी।

UP Police SI Online Application: कैसे आवेदन फॉर्म को भरें 


सभी इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इस परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरा है वो सिर्फ आज तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 
यूपीपीआरपीबी की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें

मूल पंजीकरण पूरा करें और आवेदन पत्र भरें

दस्तावेज़ अपलोड करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें 

UP SI 2021: सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस SI की परीक्षाओं को अलग-अलग तिथियों और अलग-अलग पाली में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने वाले और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगे।

परीक्षा सामान्य हिंदी को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी 
यूपी पुलिस एसआई के लिए ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न या एमसीक्यू शामिल होंगे।
ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय अवधि 120 मिनट (02 घंटे) है
यूपी एसआई ऑनलाइन परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी जिसमें कुल 160 प्रश्न होंगे।
प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होगा
यूपी पुलिस एसआई ऑनलाइन परीक्षा में एसआई परीक्षा में चार भाग / विषय शामिल होंगे, जहां प्रत्येक खंड में 40 प्रश्न और 100 अंक होंगे।
प्रश्न सामान्य हिंदी, कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण / तर्क परीक्षण से पूछे जाएंगे।
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्क्स नहीं है।

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 
शारीरिक दक्षता परीक्षा 
पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

UPSI Syllabus: सामान्य हिंदी

 

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम – शब्द
  • अनेकार्थक
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • विराम-चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस छंद अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • विविध

 

UPSI Syllabus: मूल विधि एवं संविधान

 

  • भारतीय दण्ड विधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता
  • महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान
  • मोटर वाहन अधिनियम
  • पर्यावरण संरक्षण
  • वन्य जीव संरक्षण
  • मानवाधिकार संरक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम
  • आयकर अधिनियम
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम
  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
  • आईटी अधिनियम
  • साइबर अपराध
  • जनहित याचिका
  • महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय
  • भूमि सुधार
  • भूमि अधिग्रहण
  • भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान

 

संविधान:

 

  • भारत का संवैधानिक विकास
  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार
  • नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य
  • संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका
  • राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका
  • केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार
  • कानून बनाने का अधिकार
  • न्यायपालिका
  • स्थानीय शासन
  • केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध
  • निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां
  • अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी
  • आपात उपबंध
  • संविधान संशोधन एवं महत्वपूर्ण विवाद

 

UPSI Syllabus: सामान्य ज्ञान/GK 

 

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास एवं संस्कृति
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • FDI 
  • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व
  • पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद
  • भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्बन्ध
  • कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सूचना एंव संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन

 

UPSI Syllabus: संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता

 

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • म.स.प. और ल.स.प
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • औसत
  • समय और काम
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • छेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • विविध
  • तार्किक आरेख
  • संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला आंशिक समरूपता
  • व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
  • घड़ी
   

 

UPSI Syllabus: मानसिक क्षमता एवं तर्क

 

  • पुलिस प्रणाली
  • अपराध नियंत्रण
  • जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सौहार्द
  • विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना (बेसिक )
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून
  • व्यवस्था व्यवसाय के प्रति रूचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संवेदनशीलता
  • विश्लेषण निर्णय
  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • समय क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • मशीन इनपुट
  • घन
  • कैलेंडर
  • विविध
  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना
  • समस्या को सुलझाना
  • कथन पूर्वधारणा,
  • कथन तर्क,
  • कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण
  • दृश्य स्मृति, दर्पण/ जल प्रतिबिंब
  • विभेदन क्षमता
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

कैसे करें UPSI की पक्की तैयारी 

अगर आप यूपी पुलिस में एसआई बनने चाहते हैं और उसके लिए अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता  आपके लिए एक शानदार प्लेटफार्म साबित हो सकता है जहां 220 घंटे से भी ज्यादा समय की लाइव क्लासेस, 100 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स और दिल्ली के एक्सपर्ट फैकल्टी के मार्गदर्शन में तैयारी कराई जा रही है तो देर किस बात की अभी इस लिंक UP SI Preparation पर  क्लिक करें और एग्जाम की पक्की तैयारी शुरू करें। आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर के जरिए safalta ऐप डाउनलोड कर भी कोर्स से जुड़ सकते हैं।

Read More:
UP SI Recruitment 2021 : इन पदों पर चयन के बाद मिलती है शानदार सैलरी , इन-हैंड सैलरी तथा विभिन्न तरह के भत्तों के बारे में जाने यहाँ
 
UPSI Recruitment 2021 : इस परीक्षा में मूल विधि/संविधान विषय का है खास महत्व, यहाँ से करें फ्री तैयारी
 
Read More:
यूपी पुलिस (एसआई) - सफला बैच 2021- बैच 2
  • 220+ घंटे लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन
  • लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन
  • लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ अब फ्री मॉक टेस्ट सीरीज
  • अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए 100+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
  • विशेष प्रश्नोत्तर सत्र