UPSSSC PET 2022, 10 दिनों के अभ्यास से हासिल हो सकता है पीईटी में बड़ा स्कोर, जाने कैसे

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 05 Oct 2022 12:44 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा पीईटी के आयोजन में अब केवल 10 दिन का समय बाकी रह गया है। दरअसल पीईटी परीक्षा का आयोजन इस साल 15 और 16 अक्टूबर को रोजाना दो-दो शिफ्ट में करवाया जाना है। छात्रों के लिए पीईटी परीक्षा इसलिए है अहम है क्योंकि बिना पीईटी परीक्षा पास करें कोई भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश की ग्रुप सी और बी भर्ती में शामिल नहीं हो सकता। ग्रुप सी और बी भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 2021 से इस परीक्षा को अनिवार्य कर दिया था। अब ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास कम समय रह गया है। अब इन 10 दिनों की तैयारी के लिए छात्रों को जरूरत है एक्सपर्ट टीचर के मार्गदर्शन की जिससे वह परीक्षा में अधिक से अधिक अंक ला सके क्योंकि पीईटी परीक्षा में कट ऑफ काफी अधिक रहता है। तो चलिए जानते हैं किस प्रकार आप इन 10 दिनों में अपनी एक बेहतर तैयारी कर सकते हैं। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW फ्री UPSSSC e-Book Set 2022
 

यूपीएसएसएससी पीईटी रिवीजन बैच


उत्तर प्रदेश में होने वाली पीईटी परीक्षा में रिजनिंग सामान्य ज्ञान गणित इंग्लिश विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में पूछे जाने वाले कुल 100 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को बहुत कम समय मिलता है और ऊपर से नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। ऐसे में एक्सपर्ट फैकेल्टी आपकी मदद कर सकते हैं की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे और आपको कौन से प्रश्नों की अधिक तैयारी करनी है।
क्योंकि आपके पास अब इतना समय नहीं रह गया है कि आप दोबारा पूरे सिलेबस को तैयार करें। 

अब ऐसे में आप तो अपनी बेहतर रिवीजन के लिए हमारे यूपीएसएसएससी पीईटी रिवीजन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। इस रिवीजन बैच में आप की प्रैक्टिस उन प्रश्नों के साथ करवाई जाएगी जो परीक्षा में सबसे अधिक बार पूछे जाते हैं। इसके साथ ही छात्रों की तैयारी को परखने के लिए एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाए गए मॉक टेस्ट भी मुहैया कराए जाएंगे। ताकि आप पीईटी परीक्षा में इस साल अधिक से अधिक अंक लाकर ग्रुप सी और बी भर्ती में शामिल हो सके। यूपीएसएसएससी पीईटी रिवीजन बैच (Click here) पर क्लिक करके इस बहस को अभी जॉइन करें।

PET 'टॉपर्स' बैच में क्या है खास:
20+ मॉक टेस्ट
रिवीजन, प्रैक्टिस व डाउट क्लियर करने पर विशेष ध्यान
सभी विषय के एक्सपर्ट टीचर्स