UPSC IES/ISS Notification 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 4 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए विंडो 5 से 11 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी।
Source: Adobe Stock
UPSC IES/ISS रिक्तियां 2025: कुल 47 पदों पर होगी नियुक्ति
आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 47 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें भारतीय आर्थिक सेवा के लिए 12 और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए 35 पद आरक्षित हैं।
- भारतीय आर्थिक सेवा – 12 पद
- भारतीय सांख्यिकी सेवा – 35 पद
- कुल रिक्तियां – 47
आवेदन शुल्क
महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।
फोटो अपलोड करने के दिशानिर्देश
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान फोटो अपलोड करने से जुड़े निर्देश निम्नलिखित हैं:
- अपलोड की गई तस्वीर आवेदन की शुरुआत की तिथि से अधिकतम 10 दिन पुरानी होनी चाहिए।
- उम्मीदवार का नाम और फोटो लेने की तिथि स्पष्ट रूप से तस्वीर पर अंकित हो।
- तस्वीर में अभ्यर्थी का चेहरा 3/4 हिस्से में दिखाई देना चाहिए।
- परीक्षा के प्रत्येक चरण, जैसे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के दौरान, फोटो पहचान सत्यापन के लिए मेल खाना चाहिए।
UPSC IES/ISS 2025: आवेदन प्रक्रिया
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर IES/ISS 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन भरना शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
UPSC हेल्पलाइन: सहायता के लिए संपर्क करें
यदि अभ्यर्थियों को आवेदन, पात्रता या किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता हो, तो वे UPSC के सुविधा काउंटर पर ‘C’ गेट के पास व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।