Source: safalta
एनिमेटर की जिम्मेदारिया और काम
सबसे पहले एनिमेटर को कोई फिल्म, विडियो या सॉफ्टवेर की सहायता से स्पेशल इफेक्ट, एनिमेशन और इमेज बनाना होता है। एनिमेटर कुछ नया करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मीडिया का भी उपयोग करते है।
एनिमेटर कंप्यूटर सॉफ्टवेर की सहायता से 2D या 3D इमेज को बनाते है जिस पर प्रोसैस करके वह हलचल भी करवाते है। अपनी कलात्मकता से वह अच्छे क़्वालिटी के ग्राफिक्स, एनिमेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सहायता से बनाते है।
कलाकार लाइट, कलर, साया, टेक्सचर,और मोशन देकर किसी कार्टून कैरेक्टर मे जान डाल देता है। एनिमेटर का काम होता है, कहानी को बनाना, डाइरेक्टिंग करना , छायांकन करना और एडिटिंग करना भी होता है तब एक एनिमेशन बनाता है। वह मल्टिमीडिआ का कार्य, बैकग्राउंड का डिज़ाइन, और प्रोग्रैस को भी ट्रैक करते है।
ALSO CHECK- How To Start A Graphic Design Career in 2022?
8 Graphic Design Trends In 2022
टी. वी. के लिए कार्टून बनाना, बेसिक डिज़ाइन बनाना, ड्राइंग, चित्रण करना भी एक एनिमेटर का ही काम होता है। विवरणिका, मल्टिमीडिआ प्रसेन्टेशन, एड डिज़ाइन, वेब पेजेस डिज़ाइन, प्रमोशनल डिज़ाइन ये सारे काम एनिमेटर करते है।
ये थी कुछ जिम्मेदारिया जो एनिमेटर्स जो एनिमेटर को निभानी होती है। एक एनिमेटर ये सारी जिम्मेदारिया अकेले पूरी नही कर सकता इसलिए उन्हें एनिमेटर्स के हिसाब से और स्किल्स से उसको कुछ ही काम दिये जाते है। आइये देखते है कि एक एनिमेटर के पास कौन कौन सी स्किल्स होनी चाहिए।
एनिमेटर बनने के लिए कौन सी स्किल्स का होना जरुरी है
अब पहले की तरह एनिमेशन नही होता है अब तो सारे काम डिजिटल होने के कारण कम्प्युटर पर ही होता है। इसलिए एनिमेशन को सीखने के लिए कम्प्युटर का बेसिक ज्ञान होना ही चाहिए। अब कम्प्युटर मे एनिमेशन को सीखने या बनाने के लिए सॉफ्टवेयर बनाए गए है आपको उसे चलाना सीखना होगा। कुछ स्पेशल सॉफ्टवेर है जिन्हे एनिमेशन के लिए यूज़ किया ही जाता है। जैसे कि
- एडॉब आफ्टर इफेक्ट
- एडॉब फोटोशॉप
- ऑटोडेस्क 3ds मैक्स
- फ्लेश एनिमेटर
- ऑटोडेस्क मोशन बिल्डर
- 3D एनिमेशन