अभिप्रेरणा के स्रोत और अभिप्रेरक के प्रकार Sources of Motivation and Types of Motivator

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 17 Sep 2021 05:45 PM IST

अभिप्रेरणा के निम्नलिखित चार स्रोत है - 

1) आवश्यकताएं : प्रत्येक प्राणी की कुछ आधारभूत आवश्यकताएं होती हैं , जिनके अभाव में उसका अस्तित्व असंभव है।  जैसे जल , भोजन , वायु आदि। उसकी कोई आवश्यकता पूरी नहीं होती है तो उसके शरीर में तनाव और असंतुलन हो जाता है जिसके फलस्वरूप उस प्राणी का क्रियाशील होना अनिवार्य हो जाता है । साथ ही अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे CTET टीचिंग चैंपियन बैच- Join Now से जुड़ जाना चाहिए।

Source: NA



2) चालक : चालक शरीर की एक आंतरिक क्रिया या दशा है जो एक विशेष प्रकार के व्यवहार के लिए प्रेरणा प्रदान करती है। प्राणी की आवश्यकताएं उनसे संबंधित चरों को जन्म देती हैं। जैसे - भोजन प्राणी की आवश्यकता है। यह आवश्यकता उसमें भूख चालक , चालक को जन्म देती है । भूख चालक उसे भोजन की खोज करने के लिए प्रेरित करता है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



3) उद्दीपक : प्रोत्साहन की परिभाषा उस वस्तु स्थिति अथवा क्रिया के रूप में की जाती है जो व्यवहार को उद्दीप्त , उत्साहित और निर्देशित करता है। अर्थात प्रोत्साहन व्यक्ति के व्यवहार को उद्दीप्त  , निर्देशित एवं उत्साहित करता है । आवश्यकता चालक को जन्म देती है और जिस तत्व द्वारा चालक की संतुष्टि होती है, उसे प्रोत्साहन कहा जाता है। जैसे  - भूख एक चालक है और भूख चालक को भोजन संतुष्टि देता है । अत: भूख चालक के लिए भोजन एक प्रोत्साहन है , जो व्यक्ति की शारीरिक कमी या तनाव को दूर करता है। 

4) प्रेरक : प्रेरक अति व्यापक शब्द है । इसके अंतर्गत उद्दीपन के अतिरिक्त चालक , तनाव , आवश्यकता सभी समाहित हो जाते हैं। ऐसा कोई प्रेरक व्यक्ति के व्यवहार को जन्म देता है और किसी एक निश्चित दिशा में निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित करता है ।

Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now  के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।

 अभिप्रेरक के प्रकार

अभिप्रेरणा मनुष्य की वह अवस्था है जो किसी आवश्यकता के कारण भीतर से संचालित करती है तथा वांछित फल की प्राप्ति या लक्ष्य की ओर निर्देशित करती है। यह समस्त बुनियादी व्यवहार ही अभिप्रेरक कहलाता है। इसको दो भागों में विभाजित किया गया है - 

1) प्राथमिक अभिप्रेरक : इसे आरंभिक अभिप्रेरक भी कहते हैं । क्यों कि व्यक्ति और उसकी जाति के संरक्षण के साथ जुड़े होते हैं । जन्म से इनका अस्तित्व होता है। यह अभिप्रेरक  शारीरिक एवं जैविकीय बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है । जैसे भूख , प्यास , सांस लेना , काम भावना की तृप्ति ,  मल , मूत्र , पसीना आदि अनावश्यक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की आवश्यकता  ।

2) सेकेंडरी अभिप्रेरक : सेकेंडरी अभिप्रेरक जन्म से विकसित नहीं होते हैं बल्कि इन अभिप्रेरकों को प्राप्त किया जाता है। इस प्रकार से अभिप्रेरक आवश्यकताओं को जन्म देते हैं और मनुष्य को एक निश्चित लक्ष्य की ओर अग्रसर करते हैं।  अत: यह अभिप्रेरक मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं को जन्म देते हैं। जैसे - अपनत्व और प्यार की आवश्यकता , स्वतंत्र होने या आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता , संरक्षण व शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता , स्तर और स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता , शक्ति प्रेरक , उपलब्धि अभिप्रेरक  आदि।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Related Article

Govt establishing modern education system through NEP: President Droupadi Murmu, Read here

Read More

IBPS PO Main Result 2024 out now; Download scorecard till 7 February, Read the steps to check here

Read More

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

UP Police Constable PET: दो चरणों में होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, इस दिन जारी होंगे प्रवेश पत्र

Read More

UP Board Exam: यूपी बोर्ड इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा कल से होगी शुरू, प्रैक्टिकल से पहले जरूर पढ़ें निर्देश

Read More

BPSC 70th Prelims Marksheet: 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड, ऐसे करें डाउनलोड

Read More

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

UP Madarsa Board 2025 Timetable out now; Check the exam dates and steps to download here

Read More

Exam Tips: MPPSC State Service Examination (Prelims) 2025 exam on 16 Feb; Read these tips to succeed here

Read More