Source: Safalta
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now |
सीटेट परीक्षा का आयोजन कब होगा?
सीटेट परीक्षा के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट परीक्षा दिसंबर महीने के अंत में शुरू होगी जो जनवरी 2023 तक चलेगी। सीबीएसई में अपने नोटिफिकेशन में परीक्षा शुरू होने की तिथि और अंतिम तिथि के बारे में किसी प्रकार का जिक्र नहीं किया है लेकिन जल्द ही सीबीएसई परीक्षा के लिए विस्तार से जानकारी एक नोटिस जारी करके देगा। सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में करवाया जाता है और इसमें दो स्तर के लिए पेपर करवाई जाती है। परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहने के कारण यह परीक्षा कई चरणों में कई दिनों तक होती है। परीक्षा तिथि के बारे में किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए आपको सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि जल्द सीबीएसई नोटिफिकेशन जारी करके सीटेट परीक्षा तिथि की जानकारी देगा।
सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन फ्री ई बुक कौन सी है
CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now
CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
CTET Paper 2 इतिहास Free PDF- डाउनलोड नाउ
CTET Paper 2 भूगोल Free PDF- डाउनलोड नाउ
सीटेट के लिए आवेदन शुल्क?
सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्रों को आवेदन शुल्क देना होता है यह आवेदन शुल्क सीबीएसई द्वारा केंद्र सरकार के नियमों को ध्यान में रखकर तय किए जाते हैं। सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करते समय सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक परीक्षा के लिए 1000 रुपए देने होंगे तो वही दोनों परीक्षाएं देने के लिए 1200 रुपए देने होते हैं। एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक परीक्षा के लिए ₹500 तक दोनों परीक्षाओं के लिए ₹600 देने होंगे।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC , CTET आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।