IBPS RRB Notification 2021: IBPS ने ग्रामीण बैंकों में निकली वेकैंसी में पदों की संख्या बढ़ाई , जाने अब कितने पदों पर होगी भर्ती

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Wed, 23 Jun 2021 07:02 PM IST

Highlights

IBPS ने ग्रामीण बैंकों में निकली भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई। अब 11,687 के जगह 12, 810 पदों पर होगी भर्ती।

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिसर (स्केल- I, II और III) और कार्यालय सहायक (मल्टीपर्पस) के पदों पर निकली भर्ती में 1000 से अधिक सीटों की वृद्धि की है। पहले इस भर्ती में 11,687 पदों पर नियुक्तियां निकली थी लेकिन IBPS ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि अब 11,687 नहीं बल्कि 12, 810 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू है और यह 28 जून 2021 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर सीटों की संख्या में हुई है वृद्धि :

IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए रिक्तियों की संख्या को 6,101 से बढ़ाकर 6,827  तथा ऑफिसर स्केल- I के लिए पदों की संख्या को 4,257 से बढ़ाकर 4,703 कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अपडेटेड वेकैंसी को देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती में ऑफीसर स्केल -I तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों के लिए परीक्षा 2 चरणों मे होगी तथा ऑफिसर स्केल 2 तथा ऑफिसर स्केल 3 के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा एक ही चरण में आयोजित होगी। 

Source: Amar Ujala


 

IBPS RRB Vacancy 2021: कितने पदों पर होगी नियुक्तियां 

 

Post Vacancies (7th June 2021) Vacancies (10th June 2021) Increased Vacancies (18th June2021) Vacancies Increased on 23rd June Vacancies as of 24th June
Office Assistants (Multipurpose) 6101 6827 6888 7001 6827
Officer Scale I 4257 4658 4716 4846 4703
Officer Scale II (Agriculture Officer) 26 26 26 26 26
Officer Scale II (Marketing Officer) 42 42 42 42 42
Officer Scale II (Treasury Manager) 10 10 10 10 10
Officer Scale II (Law) 28 28 28 28 28
Officer Scale II (CA) 33 33 33 33 33
Officer Scale II (IT) 60 60 60 60 60
Officer Scale II (General Banking Officer) 917 925 940 940 902
Officer Scale III 213 211 215 215 211
Total 11687 12820 12958 13201

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


12810
 

आपको बता दें कि  IBPS ने 24 जून 2021 को लगातार चौथी बार ग्रामीण बैंकों के ऑफिसर्स और क्लर्क के भर्तियों की संख्यां में बड़ा बदलाव किया हैं. लेकिन, 24  जून को हुए बदलाव में पदों में बढ़ोतरी के बजाय कमी की गयी है. जबकि इससे पहले 23 जून 2021 को जिन 13201 पदों पर भर्तियां होनी थी, उनमें अब रिक्तियों की संख्याओं को घटाकर 12,810 कर दिया गया है. आप IBPS RRB भर्ती 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण  जानकारी इस लेख के माध्यम से देख सकते हैं। आप IBPS RRB भर्ती 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण  जानकारी इस लेख के माध्यम से देख सकते हैं।
 

●IBPS RRB भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :

आधिकारिक अधिसूचना : 7 जून 2021
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 8 जून 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 28 जून 2021
ऑफिसर स्केल- I के लिए मुख्य परीक्षा- 25 सितंबर 2021
ऑफिसर स्केल II और III के लिए एकल परीक्षा का आयोजन- 25 सितंबर 2021
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन - 3 अक्टूबर 2021
इंटरव्यू :  नवंबर 2021

● IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा (1 जून 2021 तक) : 

ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की  आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आयुसीमा में कैटेगरी के अनुसार छूट की सीमा जानने के लिए आप IBPS की वेबसाइट के जरिये आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।

अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  

 

●IBPS RRB भर्ती 2021 में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता :

RRB ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता तथा आवश्यक एक्सपीरिएंस की विस्तृत जानकारी के लिए आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

●आवेदन प्रक्रिया : 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। इसके बाद होमपेज पर मौजूद CRP RRBs सेक्शन में जाये और यहां मौजूद लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। 
 

●आवेदन शुल्क : 

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्सएस : 175 रुपये
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस :  850 रुपये

सफलता के साथ करें पक्की तैयारी : 

अगर आप भी IBPS RRB परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे IBPS RRB Online Classes को ज्वॉइन कर सकते हैं। आप इन कोर्सेज में  एडमिशन लेकर घर बैठे अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। तो देर किस बात की अभी अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर के जरिये सफलता ऐप डाउनलोड करें और तुरंत अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन ले।

 क्या मिलेगा IBPS RRB के इस कोर्स में 
  • 120+ Hours Live interactive Classes (Prelims + Mains)
  • Recorded backup for all Live Classes
  • Course Video subscription for Life Time
  • 120+ Downloadable PDF study material
  • Special Q&A Sessions
  • Counseling Sessions by Expert Faculties
  • FREE MOCK TEST SERIES
  • Solve unlimited doubts with Subject matter experts

Related Article

Govt establishing modern education system through NEP: President Droupadi Murmu, Read here

Read More

IBPS PO Main Result 2024 out now; Download scorecard till 7 February, Read the steps to check here

Read More

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

UP Police Constable PET: दो चरणों में होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, इस दिन जारी होंगे प्रवेश पत्र

Read More

UP Board Exam: यूपी बोर्ड इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा कल से होगी शुरू, प्रैक्टिकल से पहले जरूर पढ़ें निर्देश

Read More

BPSC 70th Prelims Marksheet: 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड, ऐसे करें डाउनलोड

Read More

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

UP Madarsa Board 2025 Timetable out now; Check the exam dates and steps to download here

Read More

Exam Tips: MPPSC State Service Examination (Prelims) 2025 exam on 16 Feb; Read these tips to succeed here

Read More