सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर 22 जुलाई को जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि बहुत परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डिजिटल लॉकर के माध्यम से भी देख पाएंगे। 2022 सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1444341 अभ्यर्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से परीक्षा के दिन 1435366 ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 1330662 अभ्यर्थी इस साल परीक्षा में पास हुए है जो कुल अभ्यर्थियों का 92.71 प्रतिशत बनता है। बारहवीं पास करने के बाद हो रही है कैरियर को लेकर कोई भी चिंता, हमारी इस फ्री ई-बुक से पाएं संपूर्ण मार्गदर्शन डाउनलोड करें-
Safalta's Career/Course Guide- Click Here
Source: safalta
सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट कैसे चेक करे-
- cbseresults.nic.in पर जाएं
- अपनी कक्षा चुनें
- बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें
- टर्म 2 परिणाम सबमिट करें और देखें
- भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम पृष्ठ का प्रिंटआउट लें
सीबीएसई ऑफिशल वेबसाइट फॉर 12th रिजल्ट
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- digilocker.gov.in
- results.cbse.nic.in
रीजन वाइज बारहवीं बोर्ड रिजल्ट पासिंग परसेंटेज
- त्रिवेंद्रम: 98.83, बेंगलुरु: 98.16,
- चेन्नई: 97.79, दिल्ली पूर्व: 96.29,
- दिल्ली पश्चिम: 96.29, अजमेर: 96.01,
- चंडीगढ़: 95.98, पंचकुला: 94.08,
- गुवाहाटी: 92.06, पटना: 91.20,
- भोपाल: 90.74, पुणे: 90.48,
- भुवनेश्वर: 90.37, नोएडा: 90.27,
- देहरादून: 85.39, प्रयागराज: 83.71।